नोएडा। नोएडा में अवैध रूप से गांजा व शराब बेचने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा और 32 अद्धा देसी शराब बरामद किया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक नवीन तोमर ने एक सूचना के आधार पर देवेश मिलवानी पुत्र मोहन को तिकोनिया पार्क सेक्टर-27 के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ नोएडा में बेच रहा था। यह बदमाश दिल्ली से गांजा लाकर नोएडा के विभिन्न जगहों पर बेचता है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य आपराधिक मामले में थाना पुलिस ने डीएलएफ मॉल के पास से रामराज पुत्र घनश्याम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 32 अद्धा देसी शराब बरामद किया है। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त है।