ईरान प्रोटेस्ट में अब तक 116 की मौत और करीब 2,638 गिरफ्तार; खामेनेई सरकार की अमेरिका-इजरायल को धमकी
नई दिल्ली। ईरान में करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई के खिलाफ लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच ईरान में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। वहीं इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रदर्शन में अब तक 116 लोगों की जान चली गई है।
दूसरी ओर इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने ट्रंप को चेतावनी दी है कि अमेरिका के किसी भी हमले का नतीजा यह होगा कि तेहरान, इजरायल और आस-पास के अमेरिकी सैन्य बेस को टारगेट मानकर उन पर जवाबी हमला करेगा। इजरायली मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ईरान में देश भर में चल रहे सरकार-विरोधी आंदोलन का समर्थन करने के लिए अमेरिका के हस्तक्षेप की संभावना को लेकर इजरायल हाई अलर्ट पर है। ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर ने कहा कि अगर अमेरिका खामेनेई सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान कोई नया हमला करता है, तो ईरान अमेरिकी सैन्य और शिपिंग टारगेट पर हमला करेगा। इससे इजरायल को भी खतरा है।
