मेरठ में आम आदमी पार्टी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
मेरठ। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार बढ़ते हमलों, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही अमानवीय बर्बरता तथा भय के माहौल में कराए जा रहे जबरन पलायन के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने मेरठ सहित प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इस व्यापक आंदोलन के माध्यम से पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार की शर्मनाक चुप्पी और पूरी तरह विफल विदेश नीति के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए स्पष्ट किया कि हिंदुओं के खून पर खामोशी अब स्वीकार नहीं की जाएगी। इस संदर्भ में जिलाधिकारी मेरठ के प्रतिनिधि एडीएम सिटी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए और कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन भारत सरकार न तो कूटनीतिक दबाव बना रही है और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई ठोस पहल कर रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की यह चुप्पी अत्याचारियों के हौसले बढ़ा रही है और इससे बांग्लादेश में हालात और भयावह होते जा रहे हैं।
इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंख मूंदकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विदेश नीति की विफलता नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है। जब एक ओर हिंदू मंदिर जलाए जा रहे हैं और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, तब दूसरी ओर भारत सरकार का मौन रहना नैतिक पतन का प्रतीक है। यदि अब भी केंद्र सरकार ने कठोर और निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी इस आंदोलन को और व्यापक और उग्र रूप देगी।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे खूनखराबे, मंदिरों के विध्वंस और महिलाओं-बच्चों पर जारी बर्बरता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी कोई भूल नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि यह चुप्पी अडानी के हजारों करोड़ रुपये के बिजली कारोबार की कीमत पर खरीदी गई है। जिस बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, उसी बांग्लादेश को झारखंड से हिंदुस्तान की बिजली अडानी के जरिए सप्लाई की जा रही है और मुनाफे की गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री जानते हैं कि अगर उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक शब्द भी बोला, तो उनके दोस्त का धंधा बंद हो जाएगा और अरबों रुपये का भुगतान रुक जाएगा। इसी डर से हिंदुओं का खून बहता देखना मंजूर है, लेकिन बोलना मंजूर नहीं।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री जी, यह देश आपका निजी कारोबार नहीं है और न ही हिंदुओं की जान किसी कॉरपोरेट के मुनाफे से सस्ती है। आपको देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खुलकर बोलना ही पड़ेगा और सख्त से सख्त फैसला लेना पड़ेगा, क्योंकि अब यह चुप्पी कमजोरी नहीं, सीधे-सीधे अपराध में भागीदारी बन चुकी है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के साथ सभी व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध समाप्त करने, भारत से दी जा रही बिजली आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाने तथा हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग उठाई। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि
1. हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी तक भारत–बांग्लादेश के सभी व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध तत्काल समाप्त किए जाएं।
2. केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश को हजारों टन डीजल देने के व्यापार पर तुरंत रोक लगाई जाए।
3. अडानी समूह की ओर से बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति पर भी तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
4. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दिए जा रहे संरक्षण पर प्रधानमंत्री तुरंत कड़ा और स्पष्ट निर्णय लें, ताकि हिंदू विरोधी हिंसा को किसी भी तरह का समर्थन न मिले।
जिले में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग और सख्ती की, जिससे धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति भी उत्पन्न हुई। अंकुश चौधरी ने पुलिस के इस तानाशाही और दमनकारी रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की हर कोशिश का डटकर विरोध किया जाएगा।
आज का प्रदर्शन पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में हुआ जिसमें प्रमुख रूप से पश्चिमी प्रांत महासचिव मनीष सिंह, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एस के शर्मा, जिला महासचिव जी एस राजवंशी, विधान सभा अध्यक्ष भारत लाल यादव, देव अग्रवाल, सचिन वाल्मीकि, तरिकत पंवार, नरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
