नोएडा। भारतीय नौसेना के विश्व-प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा बैंड ने नोएडा के सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क में देशभक्ति और संगीत का अद्भुत संगम पेश किया। नोएडा प्राधिकरण और स्थानीय संस्था मेघदूतम रंगमंच के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना देश भक्ति पर आधारित अपनी शानदार प्रस्तुति से शहरवासियों का दिल जीत लिया।
मेघदूतम पार्क में भारतीय नौसेना का विश्व-प्रसिद्ध 27 सदस्यीय आर्केस्ट्रा बैंड ने न केवल पारंपरिक मार्शल संगीत और देशभक्ति गीतों की धुनें बिखेरीं, बल्कि लोकप्रिय बॉलीवुड और पश्चिमी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और युवाओं को भारतीय सेना की अनुशासित जीवनशैली और रचनात्मकता के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) संजय महेंद्रू के प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम ने नोएडा वासियों को भारतीय नौसेना की गौरवशाली परंपराओं को करीब से महसूस करने का मौका दिया।
बता दें कि भारतीय नौसेना का यह प्रतिष्ठित बैंड साल भर में देश के चुनिंदा 10 शहरों में अपनी प्रस्तुति देता है। नोएडा का इस सूची में शामिल होना शहर के लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात रही। कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।