गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के ज्ञान खंड-1 में एक ट्रक पलटने की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान राहुल (21 वर्ष) और सुमना (16 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के नीचे दबे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से ईंटें हटाकर बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर है, जिसमें से एक को मामूली चोटें आई हैं।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर ट्रक पलटा, वहां पहले से गड्ढा था और उसमें मिट्टी भरी हुई थी। अचानक ट्रक का पहिया इस गड्ढे में धंस गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय सड़क किनारे धूप सेक रहे पांच लोगों में से तीन किसी तरह भागकर बच गए, जबकि दो लोग ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए।
इंदिरापुरम पुलिस ने बुलडोजर और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर यातायात सुचारु कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।