वाराणसी। गृहकर बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने दो सरकारी विभागों के गेट को सील कर ताला जड़ दिया।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
सुबह 10 बजे, संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद और कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय पहुंची। कार्यालय पर 6,73,000 रुपये का गृहकर बकाया था। पहले भी कई बार गृहकर जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इस पर नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए सुबह 10 बजे बीएसए कार्यालय मे ताला जड़ दिया।
इसके मात्र 30 मिनट बाद, दूसरी कार्रवाई सांस्कृतिक संकुल के खिलाफ की गई, जिस पर 57,000 रुपये का गृहकर बकाया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद संस्थान द्वारा गृहकर का भुगतान नहीं किया गया। नगर निगम की टीम ने यहां भी कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान पर ताला जड़ दिया।
मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी बकायेदारों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।