Tuesday, December 31, 2024

मुजफ्फरनगर में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार,प्रशासन के छूटे पसीने

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में प्रशासन जहां एक ओर शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है तो वहीं गांव के ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जब तक उनके गांव की मुख्य मार्ग का निर्माण नहीं किया जाता है वह मतदान नहीं करेंगे।

प्रारंभिक खबर के मुताबिक, जनपद मुजफ्फरनगर में बेहड़ा-टंढ़ेडा मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग ग्रामीण लम्बे समय से कर रहे हैं। यहां के ग्रामीण गुरुवार की रात से ही अपनी बात मनवाने के लिए चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगाकर अनशन पर बैठ हुए हैं।

नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। रात भर अनशन पर बैठे ही रहे। खबर यह भी है कि अभी तक अनशन वाले केंद्र पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। प्रशासन मतदान कराने के लिए ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय