नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विकास खंड जेवर की ग्राम पंचायत समसम नगर में 19 फरवरी को मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना का कार्य संपन्न होगा। इस मतगणना के लिए आज विकास भवन के सभागार में पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी 2025 के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी 2025 के अंतर्गत विकासखंड जेवर की ग्राम पंचायत समसम नगर में 19 फरवरी को संपादित कराए जाने वाले मतदान के उपरांत 21 फरवरी को विकासखंड जेवर मुख्यालय पर संपादित
करायी जाने वाली मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए आज विकास भवन के सभागार में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, रिटर्निंग ऑफिसर जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनोद कुमार एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा द्वारा सभी संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।