Saturday, April 5, 2025

हम आगे की रणनीति के लिए तैयार हैं, किसान आंदोलन को लेकर बोले तेजवीर सिंह

शंभू बॉर्डर। किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने सोमवार को किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर आगे की रणनीति और मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

 

उन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में बताते हुए कहा, “दिलवीर से बातचीत के दौरान यह पता चला कि बैठक में कई साथी उपस्थित हैं, जिनमें से राजेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा, कर्नल सिंह और डलवा सिंह भी बैठक में शामिल हैं, जो किसान मोर्चा के बड़े नेता माने जाते हैं। जगजीत सिंह डालीवाल की स्थिति कुछ खराब हो रही है, वह पिछले 14 दिनों से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन माफियाओं व ग्रामीणों में टकराव, दोनों में चले ईंट-पत्थर, माफिया गाड़ी छोड़कर फरार

 

अमरानंद सिंह को भी लीवर और किडनी से संबंधित समस्या हो रही है, जिनका इलाज जारी है। एक और साथी रेशम सिंह हैं, जो पीजेए से संबंधित हैं, और उनकी बैठक में शामिल होने की संभावना है।” उन्होंने कहा, “ बैठक में यह तय किया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी। खासकर दिल्ली जाने के संबंध में हम आगे का प्लान बनाएंगे। किसी ने सुप्रीम कोर्ट में बंद रास्तों को लेकर याचिका दाखिल की है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द रास्ता खोला जाए। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर रास्ता बंद करके रखा है।”

 

गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा

 

उन्होंने कहा, “हम मध्यस्थता और बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन, अभी तक इस दिशा में सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें आगे की रणनीति और किसानों के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो रही है, साथ ही कानून और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े फैसले भी चर्चा में हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय