नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में के घर में पेंट का काम कर रहे दो मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक मजदूर की मौत हो गई ।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वर्ण नगरी में रहने वाले पवन कुमार के घर में गुल मोहम्मद, इरफान सहित चार मजदूर पेंट का काम कर रहे थे। काम करते समय गुल मोहम्मद और इरफान ऊंचाई से नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जहां पर गुल मोहम्मद की रविवार की रात 12 बजे के करीब मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।