Saturday, March 29, 2025

शामली में सड़क पर चलते हुए आग का गोला बनी डग्गांमार ईकों कार, सवारी ने कूद कर बचाई जान

 

 

शामली। जनपद में संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते डग्गामार वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसमें यह वाहन यातायात के नियमों को ठेंगा दिखाकर हादसों को भी दावत दे रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण जनपद के पानीपत खटीमा मार्ग पर उसे वक्त देखने को मिला। जब लगभग एक दर्जन सवारी से भरी डग्गामार ईकों गाड़ी में सड़क पर चलते हुए अचानक आग लग गई। जिसमें गाड़ी में बैठी सवारियो ने बड़ी मुश्किल से कुदकर अपनी जान बचाई। वही गाड़ी चालक सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। जिन्हें राहगीरो व पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। उक्त गाड़ी में आग लगने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

आपको बता दें पूरा मामला कैराना थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग स्थित गांव मन्ना माजरा के फ्लाई ओवर के पास का है। जहाँ सवारियों से लदी एक डग्गामार ईकों गाड़ी सड़क पर चलते हुए आग का गोला बन गई। जहां गाड़ी में आग लगी देख गाड़ी में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई और उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है, कि उक्त गाड़ी शामली से सवारियां लेकर पानीपत जा रही थी और एक सीएनजी गाड़ी थी। जहां देखते ही देखते वह गाड़ी आंख का गोला बन गई। जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

 

जिसमें देखा जा सकता है, कि हाईवे किनारे गाड़ी में भीषण आग लगी हुई है। उसमें सवार कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हैं और उनके पास ही दो व्यक्ति झूलसे हुए गंभीर अवस्था में सड़क पर लेते हुए हैं। जिनमें से एक गाड़ी गाड़ी का चालक बताया जा रहा है। हादसे में झुलसे हुए लोगों को जगीरो ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वही हादसे की सूचना दमकल विभाग की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। लेकिन जब तक आग को बुझाया गया, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

गौरतलब है, कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस तरह के डग्गामार वाहन सड़कों पर खुलेआम दौड़कर हादसो को दावत दे रहे हैं। जिसका खामियाजा वें स्वयं तो उठा ही रहे हैं साथ ही आम जनमानस का जीवन भी संकट में डाला जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय