वाराणसी। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को लंका थाने पर तैनात महिला रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज अनोभा तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि उसे साजिशन फंसाया गया है।
महिला दरोगा काे वर्ष 2019 में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। महिला दरोगा को पूछताछ के लिए टीम कैंट थाने ले गई। महिला दरोगा अनोभा तिवारी दहेज उत्पीड़न के एक मामले की विवेचना कर रही थीं। इस मामले में बयान लेने के लिए वह पीड़िता श्रेया शर्मा से 10 हजार की मांग कर रही थीं।
पीड़िता के पिता राजीव शर्मा की शिकायत पर एंटी करप्शन ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़िता को रुपयों के साथ लंका थाने भेज दिया। जैसे ही दरोगा ने रुपयों को अपने हाथ में लिया। टीम ने उसे दबोच लिया।