Friday, May 23, 2025

हमीरपुर में महिला की हत्या, पति गंभीर रूप से घायल; बच्ची के सामने हुआ खौफनाक हमला

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव उसके घर पर मिला जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला राठ कोतवाली के चिल्ली गांव का है। पूरा क्षेत्र इस जघन्य कांड से स्तब्ध है।

 

मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान

घायल पति को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह

 

पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22-23 मई की मध्य रात्रि में मर्डर की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 26 साल की गीता देवी के सिर पर गहरी चोट थी और इस वजह से उनकी मौत हो चुकी थी वहीं उनके पति अनिल राजपूत के सिर पर भी गहरी चोट थी को इलाज के लिए पीएससी भेजा गया यहां हालत नहीं संभली तो कानपुर हायर सेंटर रेफर किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौजूद है। परिवारजनों से बात करके कार्रवाई की जा रही है।

 

अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी

पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त पति पत्नी सो रहे थे और उन पर लोहे का पट्टे से वार किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस जोड़े की तीन साल की बच्ची भी है। जिसके सामने ही संभवतः माता पिता पर हमला हुआ और वो जोर-जोर से रो रही थी।

स्थानीय लोगों की मानें तो ये चोरी या पुरानी रंजिश का मामला है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर हमलावरों ने प्रवेश कहां से किया था, क्या उनका परिवार से संबंध है या फिर चोरी छुपे एंट्री ली गई। बड़ी संख्या में लोग वारदात स्थल के आस पास जमा हो गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय