मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के गांव मोरकुक्का के निवासी ओमवीर के बेटे रोहित(19) को गांव के कुछ युवकों ने छोटे से विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला कर युवक को लहू लुहान कर दिया।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
मौके पर उपस्थित परिजनों ने चिकित्सा सहायता हेतु नजदीक की सीएचसी खतौली में भर्ती कराया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए स्टाफ ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
परिजनों ने जिला अस्पताल जाने के लिये 108 एंबुलेंस को कॉल किया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कमचारियों ने घायल को एम्बुलेंस में बैठाया। ईएमटी शोकेंद्र ने घायल को कुछ प्राथमिक उपचार भी दिया, और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, घायल युवक के सिर व आंख में ज्यादा चोट आई है।