मेरठ। सरधना नगर पालिका चेयरपर्सन सबीला बेगम ने बोर्ड बैठक में नगर के लोगों को वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत जल मूल्य में छूट का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। सरधना के लोगों को 31 मार्च तक सभी कर जमा करने पर यह लाभ मिलेगा। नगर पालिका में आयोजित बैठक में स्वकर प्रणाली को लेकर काफी हंगामा हुआ।
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
चेयरपर्सन सबीला बेगम की अध्यक्षता में कई प्रस्ताव पास हुए। जिसमें शासन द्वारा लगाए गए टैक्स पर भी छूट देने पर विचार हुआ। चेयरपर्सन ने बताया कि बोर्ड के अनुमोदन पर पालिका द्वारा आम जनता पर स्वकर प्रणाली से पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए पेयजल हेतु लिए गए जल कनेक्शन धारकों को राहत दी जाएगी। बकाया जल मूल्य को 31 मार्च तक जमा किए जाने पर वर्तमान वित्त वर्ष व आगामी वर्षों के लिए जल मूल्य को समाप्त करते हुए जल कनेक्शन फ्री कर दिया जाएगा। इससे प्रत्येक आवासीय जल संयोजन धारक को वार्षिक 600 रुपये की बचत एवं कॉमर्शियल संयोजन धारकों को नौ सौ रुपये की वार्षिक बचत होगी।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
चेयरपर्सन सबीला बेगम ने बताया कि पूर्व में जल मूल्य वर्ष 2011 तक 20 रुपये प्रतिमाह लिया जाता था। इसके बाद वर्ष 2012 से इसे बढ़ाकर 50 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया था। जिसे पूर्व में भी कम करने के प्रयास किए गए थे, तब ये किसी कारण हो नहीं पाया था, लेकिन अब इसे पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया है। इससे आमजन के बजट में लोगों को काफी राहत मिलेगी। पालिका द्वारा किए इस कार्य से जहां जनता काफी राहत महसूस करेगी। इस फैसले को चेयरपर्सन सबीला बेगम ने नगर के हित में बड़ा फैसला बताया है।