मेरठ। सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर जलती चिता से एक कुत्ते ने खोपड़ी निकाल ली और उसको अपने मुंह में दबाकर ले गया। इसके बाद कुत्ता खोपड़ी को नोचता रहा लेकिन किसी ने भी उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। एक दिन पहले भी चिता से कुत्ते के हड्डी निकालने का मामला सामने आया था। कमेटी के पदाधिकारियों ने केयर टेकर और महा ब्राह्मणों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस मामले में आज बैठक बुलाई गई है।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
सूरजकुंड श्मशान घाट की यह घटना गुरुवार की शाम की है। दाह संस्कार के लिए आए लोग श्मशान घाट से जा चुके थे। महा ब्राह्मण अपने कमरों में बैठे थे और केयर टेकर भी श्मशान घाट में मौजूद नहीं थे।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
इससे पहले बुधवार को भी कुत्ते के जलती चिता से हड्डी निकालने का वीडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसके बाद भी गंगा मोटर कमेटी, केयर टेकर और महा ब्राह्मण सक्रिय कुत्ते को रोकने का प्रयास नहीं किया। केयर टेकर और गंगा मोटर कमेटी के पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुध नहीं ली।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
लापरवाही के कारण गुरुवार को कुत्ते ने श्मशान घाट में 31 नंबर प्लेटफार्म पर जल रही चिता से खोपड़ी निकाल ली। गर्म होने के कारण कुत्ते ने पहले खोपड़ी को प्लेटफार्म के पास छोड़ दिया। कुछ मिनटों के बाद कुत्ता चिता से निकाली खोपड़ी लेकर गुम हो गया।