नोएडा। आज होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने एवं संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी लगाई गई है। 24 जोन और 90 सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार नोएडा जोन को 7-जोन व 15-सेक्टर, सेन्ट्रल नोएडा जोन को 8-जोन व 24-सेक्टर, ग्रेटर नोएडा जोन को 9-जोन व 51-सेक्टर में विभाजित किया गया है। पूरे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को कुल 24-जोन व 90-सेक्टर में बांटा गया है। जुमे को होने वाली नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 7-डीसीपी, 5-एडीसीपी, 16-एसीपी, 55-इंस्पेक्टर, 712-एसआई, 65-महिला एसआई, 1635-आरक्षी , 427-महिला आरक्षी को तैनात किया गया है।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए 6-टीआई, 35-टीएसआई, 160-मुख्य आरक्षी तथा 200-आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी बल की 3 कम्पनी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। काूनन व्यवस्था के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों से संबंधित पीआरवी वाहनों व चैकी के पीसीआर वाहनों को निरंतर भ्रमणशील रहने को सीपी की तरफ से निर्देशित किया गया है।
पुलिस लाइन से अतिरिक्त गाड़ियों व पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी संवेदनशील स्थानों के आस-पास ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है। सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
इसके अलावा पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्तालाप करते हुए पुलिस का सहयोग करने व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था स्थापित रखने में वे पुलिस का सहयोग करे, यदि उनके आस-पास किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया गया तो तुरंत उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे जिससे उसके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की जा सके।