मीरापुर। पुलिस ने मोंटी तिराहा स्थित हीरो बाइक शोरूम में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को कुतुबपुर झाल से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, दो लैपटॉप और नकदी बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पति-ससुर गिरफ्तार, मासूम बीमार बच्चा हुआ लावारिस
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात मीरापुर पुलिस टीम कुतुबपुर झाल पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मीरापुर की ओर से आ रही दो मोटरसाइकिलों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों मोटरसाइकिल सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शादाब पुत्र ताहिर और कामिल पुत्र सत्तार, निवासी नई बस्ती, लावड़, थाना इंचौली, जनपद मेरठ के रूप में हुई।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया संरक्षित खेती का निरीक्षण,बताया किसानों की आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम
पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की दो बाईकें व लैपटॉप भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोटरसाइकिलें चांदनी बाग, पानीपत से चुराई थीं। लैपटॉप और मोटरसाइकिल के पुर्जे मोंटी तिराहा, मीरापुर स्थित हीरो होंडा मोटरसाइकिल शोरूम से करीब दो महीने पहले चोरी किए गए थे। मोटरसाइकिल के अन्य पुर्जे उन्होंने कबाड़ी को बेच दिए, जबकि लैपटॉप मीरापुर में अपने रिश्तेदारों के घर छिपा दिए थे।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक्टिवा स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लैपटॉप और मोटरसाइकिल बेचने के लिए मेरठ जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस टीम ने उनकी गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाई। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।