सहारनपुर। जिलाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष जनपदीय शुल्क नियामक समिति की मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपदीय शुल्क नियामक समिति एवं जनपद के समस्त सीबीएसई एवं आईसीएसई के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अभिभावकों की शिकायतें सुनने के बाद जांच के निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों ने अभी तक फीस स्ट्रक्चर का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं आता तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि जो भी स्कूल उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय अधिनियम 2018 का पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
यदि जिले में किसी भी स्कूल के द्वारा अभिभावकों को एक ही दुकान से किताब खरीदने ड्रेस बनवाने या किसी और प्रकार से उत्पीड़न करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहली बार नियमों के उल्लंघन पर 01 लाख रुपए का जुर्माना और उसके बाद दूसरी बार नियमों के उल्लंघन पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रेखा, जनपदीय शुल्क नियामक समिति के सदस्य सहित स्कूलों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।