Saturday, April 26, 2025

अडानी सीएनजी पंप की डीलरशिप के नाम पर 13.62 लाख ठगे, चार गिरफ्तार

फरीदाबाद। अडानी सीएनजी पंप की डीलरशिप के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का साइबर थाना बल्लभगढ़ ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए हैं।

गुरुवार को डीसीपी अमित यशवर्धन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ के प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम ने बिहार के शेखपुरा जिले के गांव देवले निवासी अभिषेक, बिहार के नवादा जिले के गांव असमां निवासी अभिषेक कुमार, बिहार के गांव विद्यापुरा निवासी बंटी कुमार और विवेक ठाकुर उर्फ विकास उर्फ रौनक को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 के रहने वाले विशाल से 13.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अडानी सीएनजी पंप की डीलरशिप दिलाने के लिए तीन फर्जी वेबसाइट बनवाई हुई थीं, जिस पर कस्टमर आवेदन फॉर्म भरता था, जिससे आरोपितों के पास उनका डाटा चला जाता है। यह लोग इस डाटा का इस्तेमाल करके कस्टमर को अडानी कंपनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज भेजने व मोबाइल नंबर का प्रयोग कर आरोपित कस्टमर को कॉल करके अलग-अलग सर्विसेज के नाम पर अपने दिए हुए बैंक खातों में रकम जमा कराते थे।

डीसीपी अमित यशवर्धन ने बताया कि साइबर टीम में आरोपितों को सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पटना और अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से वारदात में प्रयोग लैपटॉप, कंप्यूटर, 7 फर्जी आईडी कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 4 सिम, रजिस्टर व 3.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय