मेरठ। उत्तर प्रदेश की टीम ने छह विकेट रहते हुए यह मैच जीत लिया। मानव ने 72 रन नॉट आउट रहते हुए बनाये।
मेरठ में भामाशाह क्रिकेट मैदान में चल रहे कूच बिहार ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश ने हिमाचल को छह विकेट से हराकर जीत प्राप्त की। उत्तर प्रदेश की ओर से आखिरी दिन मानव 72 रन और भव्य 22 रनों पर नॉट आउट रहे। टीम ने मैच शुरू होने के दो घंटे बाद ही लंच से पहले मैच जीत लिया। चार दिन चले मैक में पहले दिन हिमाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी, जो मात्र 136 रन ही बना पाई।
इसके बाद बैटिंग करने आई यूपी की टीम ने 288 रन बनाए। हिमाचल की ओर से साहिल शर्मा ने सात विकेट लिए। दूसरी पारी में बैटिंग करने आई हिमाचल प्रदेश ने 324 रन बनाए, जिसमें अर्जुन वाधवा ने 101 रनों की पारी खेली। जीत के लिए दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश को 173 रन बनाने थे। चौथे दिन टीम को जीत के लिए 108 रन बनाने थे। उत्तर प्रदेश की टीम ने छह विकेट रहते हुए यह मैच जीत लिया। मानव ने 72 रन नॉट आउट रहते हुए बनाये।