नोएडा। दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा के बैंकों से कई सौ करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुए गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को आज फिर से गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अमन शर्मा तथा उनके साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में थाना फेस-वन पुलिस ने अमन शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा और उसके साथियों खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अमन को पुलिस ने आज उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि अमन शर्मा एक सक्रिय गैंग का सदस्य है। जो नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये फर्जी कंपनी बनाकर तथा बैंकों को विश्वास दिलाकर कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर बैंकों के साथ कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी व हेराफेरी जैसी घटनाएं कर आर्थिक व भौतिक लाभ से पैसा कमाते है।
अभियुक्तों के क्रियाकलापो पर अंकुश लगाने के लिए अभियुक्त अमन सहित इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। इसी मामले में उसे आज गिरफ्तार किया गया है।