मोरना। लगातार ज़हरीली हो रही हवा से नागरिकों के स्वास्थ्य पर गम्भीर खतरा उतपन्न हो रहा है। वायु प्रदूषण को रोकने में नाकाम प्रशासन केवल मूक दर्शक बना हुआ है।भोपा में मुख्य मार्ग किनारे लगे कूड़े के बड़े ढ़ेर में लगी आग से जहरीला धुआं चारों ओर फैल रहा है। ज़हरीले धुएँ से श्वांस के मरीजों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं बराबर में स्थित कॉलिज की छात्राओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पडऩे की आशंका बनी हुई है।
लगभग दस हज़ार की आबादी वाले गांव भोपा में मुख्य मार्ग किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर में काफी समय से आग लगी हुई है।जहाँ से उठता धुआँ व तेज़ दुर्गन्ध चारों ओर फैल रही है। चारों तरफ फैले धुवे से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है तो दूसरी तरफ आसपास के दुकानदारों राहगीरों व ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना है।
बराबर में स्थित बालिका इन्टरकॉलिज में अध्ययनरत हज़ारों छात्राओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पडऩा लाजिमी है। ग्रामीणों के अनुसार कूड़े के ढ़ेर में अक्सर आग लगी रहती है। जिससे उठता धुँवा दमघोंटू बना हुआ है। अधिक आयु वाले व्यक्ति धुवें के कारण खांसते रहते हैं।स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के दावे करने वाली सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
कूड़े का अंबार स्वच्छता की पोल खोल रहा है जिसमें आग लगने से चारों तरफ दम घोटने वाला धुआं फैल रहा है जिससे स्कूल में पढऩे वाली छात्रों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पढ़ रहा है वही ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भी गंदगी से भी दो-चार हो रहा है। ग्रामीणों ने बस्ती के बीचो-बीच गंदगी को हटाने की मांग प्रशासन से की है।