Thursday, April 17, 2025

शामली में पुलिस भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा

शामली। 17 व 18 फरवरी को संपन्न हुई यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती का पेपर लीक होने संबंधित शिकायतें सामने आ रही है। इसके चलते भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों की बेचैनी भी बढ़ी हुई है। दर्जनों अभ्यार्थियों ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच और प्रकरण के संबंध में आॉफिशियल जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है।

आपको बता दें कि मंगलवार को एक दर्जन से अधिक युवा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने के लिए शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। युवाओं ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने से संबंधित जानकारी सामने आ रही है, जिससे युवाओं में रोष है। छात्रों ने मुख्यमंत्री से परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं राज्य सरकार या भर्ती बोर्ड द्वारा आफिशियल जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की।

 

अभ्यर्थी प्रशांत कुमार ने कि मीडिया माध्यमों से भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और साल्वर गैंग की गिरफ्तारी से संबंधित सूचनाएं मिल रही है, हालांकि यूपी सरकार और भर्ती बोर्ड द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई आॅफिशियल नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है, जिससे अभ्यर्थी परेशान है, क्योंकि उन्हें पुष्ट जानकारी नही मिल पा रही है।

 

यह भी पढ़ें :  शामली: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर हिंदू युवा वाहिनी में आक्रोश, PM के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय