नोएडा। बेटी की शादी के लिए जेवरात बनाने के बहाने एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रूपए के सोने के आभूषण चोरी करने वाले एक पति-पत्नी को थाना कासना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि कस्बा कासना स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर आरोपी बेटी की शादी के लिए सोने की ज्वेलरी बनवाने का बहाना बनाकर आए थे, इसी दौरान उन्होंने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता शालिनी मिश्रा पत्नी प्रदीप कुमार मिश्रा व अभियुक्त प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र जिलाजीत निवासी अहरौली को सिरसा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधडी कर चोरी किए माल 4 चैन पीली धातु, 12 अंगूठी पीली धातु मर्दाना व लेडीज, 19 कानों के कुण्डल व टोक्स पीली धातू, 2 नाक के टॉप्स धातु, 1 लॉकेट ओम पीली धातू, 8 गले की लॉकेट लेडिज पीली धातू व 15000 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।