Monday, March 10, 2025

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चार आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को किया जिलाबदर

मीरापुर। पुलिस ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ग्राम सम्भलहेडा से आपराधिक प्रवृति के चार व्यक्तियों को जिला बदर किया है। नोटिस की तामील मुनादी के द्वारा की गई है। मीरापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए ग्राम सम्भलहेडा के आपराधिक प्रवृत्ति वाले तीन व्यक्तियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर जिला बदर किया गया है।
जिला बदर के नोटिस मुनादी करवा कर तामील करा दिये गये हैं। सम्भलहेडा निवासी अनीस पुत्र तौफीक, शाहवेज पुत्र अहसान व दिलशाद उर्फ बिल्लू पुत्र महबूब को दो माह के लिए जिलाबदर तथा इनाम पुत्र इदरीस को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है।
पुलिस ने जिला बदर नोटिस की तामील मुनादी कराकर अभियुक्त को जिले की सीमा से बाहर छोड कर हिदायत दी कि जिला बदर के दौरान अगल जिले की सीमा में पाये गये, तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय