सहारनपुर (मिर्जापुर)। पुरानी रंजिश को लेकर कोतवाली के गांव जाटोवाला में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। संघर्ष में दो महिलाओं सहित दस लोग घायल हो गए। झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिर्जापुर कोतवाली के इस गांव निवासी ऋषिपाल पुत्र जयराम और सुरेंद्र कुमार के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। देर शाम दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर फिर से गाली-गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षाें के लोग आमने-सामने आ गए।
संघर्ष में लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार चले। इसमें एक पक्ष के ऋषिपाल पुत्र जयराम व मांगेराम पुत्र ऋषिपाल एवं दूसरे पक्ष के सुरेंद्र, राकेश, रजत, विशाल, ललित, बेबी, सुदेश, भोपाल आदि घायल हो गए। इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की ओर से एक दूसरे को आरोपित करते हुए तहरीर आई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।