जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 87 लाख बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवाओं की पेंशन न आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
गहलोत ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पेंशन न सिर्फ इनके जीवनयापन में मदद करती है बल्कि इन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की जनता को गारंटी दी थी कि पिछली सरकार की किसी योजना को बंद या कमजोर नहीं किया जाएगा, लेकिन रोज अखबारों में छप रहीं खबरें इस गारंटी की पोल खोल रही हैं।
गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा की इन योजनाओं को मजबूत करें जिससे राजस्थान के आमजन का सम्मान बढ़े।