शाहपुर। क्षेत्र के गांव बसीकलां निवासी अफशरुन पुत्र शकील ने गांव कमालपुर में एक आम के बाग का ठेका लिया हुआ है। बाग ठेकेदार सोमवार को अपनी बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना कच्चे आम बेचने जा रहा था, जब वह बसी रजवाहा की पटरी पर शाहपुर व पलड़ी के बीच पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर तमंचे से आतंकित करते हुए उससे दो हजार रुपये व उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
पीडि़त बाग ठेकेदार ने उधर से गुजर रहे राहगीरों को घटना से अवगत कराया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी । बसी रजबहे पर लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से जानकारी लेने के साथ बाइक सवार बदमाशों को तलाश किया, किंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस रजवाहा की पटरी के आसपास बने भवनों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने पीडि़त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। थाना प्रभारी बृजेश शर्मा का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व सर्विलांस के जरिये लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।