सावन के आते ही दिल्ली में भी मानसून मेहरबान हो गया है। आज दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। हालांकि मानसून का फिर से एक्टिव होना कुछ राज्यों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। राजधानी दिल्ली में एक दिन की बारिश ने पूरी दिल्ली को पानी में डूबा दिया है। एक तरफ जहां बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है तो वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर पानी भरने से लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है.