Wednesday, April 16, 2025

कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी

नयी दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटों में 426 सक्रिय मामले बढ़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,623 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 327 बढ़कर 4,41,57,297 पर पहुंच गया है।
देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 9,520 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,64,80,756 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,92,710 है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 125 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, गुजरात में 68, कर्नाटक में 42, केरल में 36, दिल्ली में 31, तेलंगाना में 29, हिमाचल प्रदेश में 26, तमिलनाडु में 12, राजस्थान में 10, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में नौ, गोवा में आठ, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में सात-सात, पंजाब में छह, ओडिशा में पांच, हरियाणा और उत्तराखंड में तीन-तीन, चंडीगढ़, झारखंड, लद्दाख, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में क्रमशः एक-एक मामला बढ़ा है। वहीं कर्नाटक में एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र, किसानों की मदद करने की अपील
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय