बागपत। सरकार के माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म पर रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारत की सैन्य शक्ति, राष्ट्रीय प्रतीक एवं परंपराएं विषयों पर क्विज आयोजित किए गए। जिसमें 250 विजेताओं का चयन कर उपहार स्वरूप स्वतंत्रता दिवस हेतु आमंत्रित किया गया है।
इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की बागपत की कक्षा 11 की छात्रा ट्यौढी निवासी कशिश (16) ने क्विज में प्रतिभाग कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 20 प्रश्नों का केवल तीन मिनट की समयावधि में सही जवाब देकर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 250 प्रतिभागियों की सूची में स्थान पाया। जिसके लिए उनको रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण मिला है। कशिश अपने बड़े भाई वासु कुमार के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेगी और आजादी के जश्न को करीब से देखेगी।
रक्षा मंत्रालय निमंत्रण प्रभाग के ओएसडी सुभाष चंदेर ने ईमेल भेजकर चयन की सूचना दी है। कशिश ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ से जुड़े प्रश्न भी शामिल थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए औसत 9 सेकंड के समय में उन्होंने सटीक जवाब दिया जिसके उपरांत उनका चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बागपत के अमन कुमार का भी चयन स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में किया गया है जो अपनी माता अनीता देवी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।