मुजफ्फरनगर। जिला कारागार के जेलर राकेश कुमार ने एंटी करप्शन मेरठ के पूर्व निरीक्षक अमित कुमार पर परिवार सहित हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। पूर्व निरीक्षक दो माह तक जिला कारागार में बंद रहा था। जमानत पर छूटने के बाद मोबाइल पर कॉल कर धमकी का आरोप है। जेलर का परिवार दहशत में है। जिला कारागार के
जेलर राजेश कुमार सिंह ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रशासनिक आधार पर मेरठ जेल से स्थानान्तरित होकर आया बंदी पल्लवपुरम फेज नौ निवासी पूर्व निरीक्षक अमित सिंह छह फरवरी से 11 अप्रैल तक जेल में बंद रहा। इसके बाद उसे जमानत मिल गई थी। आरोप है कि इस अवधि के दौरान बंदी ने जेलर पर अनुचित दबाव बनाया था। वह बिना पर्ची के अपने परिचितों से मुलाकात व मनमर्जी स्थान पर रहना चाहता था।
बंदी ने जेल से बाहर जाने पर देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि जेल से छूटने के बाद आरोपी अमित सिंह नए-नए नंबरों से जेलर को मोबाइल पर कॉल कर अभी भी अवैध कार्य करने का दबाव बना रहा है। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
विगत 23 अगस्त की रात 11 बजकर 50 मिनट पर सीयूजी नंबर पर कॉल कर गाली-गलौज कर जेलर को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। सीओ रुपाली राव ने बताया कि जेलर ने तहरीर दी थी। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दुष्कर्म के मामले में हुआ था बर्खास्त आरोपित बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह के विरुद्ध मधुरा जिले के एक युवती ने वर्ष 2019 में वाराणसी में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में वह 2021 में बर्खास्त किया गया था। इसके अलावा मार्च 2019 में उसे मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चोरी की कार समेत पकड़ा गया था।