मुज़फ्फरनगर -चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में एक सप्ताह पूर्व विद्युत करंट से झुलसे संविदा कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना से स्वजनो में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे भाकियू नेता विकास शर्मा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने व अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ व तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे तथा मौके पर मौजूद ग्रामवासियों को समझाने का प्रयास किया ,परन्तु घंटों तक ग्रामीणों का धरना जारी रहा, देर रात सांसद हरेंद्र मलिक भी धरनास्थल पर पहुँच गए जिन्होंने अधिकारियों से वार्ता की जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में एक सप्ताह पूर्व कुल्हेड़ी बिजलीघर पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात लाईनमैन नफीस 40 वर्ष निवासी कुल्हेड़ी, बिजलीघर के निकट कब्रिस्तान में रखे जोड़े पर फाल्ट ठीक करते हुए झुलस गया था।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए भाकियू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर पीड़ित के परिवार को आर्थिक मदद व नौकरी की मांग की थी, वही घायल के पिता ने जेई अरविंद यादव,एसएसओ मुकेश कुमार व लाईनमैन प्रमोद कुमार के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत जान से मारने की नीयत से लाईन में विद्युत प्रवाह प्रवाहित कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
नफीस का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को उपचार के दौरान लाईनमैन की मौत हो गयी जिससे स्वजन में कोहराम मच गया। आज मृत्यु की सूचना पर भाकियू नेता विकास शर्मा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने व अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ प्रांशु त्यागी व तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ व अन्य विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मौके पर मौजूद ग्रामवासियों को समझाने का प्रयास किया परन्तु ग्रामीणों का धरना जारी रहा।
देर रात मुज़फ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक खुद धरना स्थल पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की।।
सांसद हरेंद्र मलिक की अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
समझौते के अनुसार मृतक के परिवार के एक सदस्य को बिजली विभाग की ओर से संविदा की नौकरी दी जाएगी, वही ₹4000 महीना, 7:50 लाख रुपए का मुआवजा व अन्य कई मुआवजे मृतक परिवार को दिए जाएंगे। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद प्रशासन की ओर से दिलवाई जाएगी।