Wednesday, October 23, 2024

 पंचायत विकास योजना निर्माण में जन भागीदारी से ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास संभव- सुमित राजेश महाजन

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना निर्माण हेतु जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में  सुमित राजेश महाजन ने कहा कि पंचायत विकास योजना निर्माण में जन भागीदारी से ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास संभव है।
उन्होंने विकसित राष्ट्र के विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्य गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य युक्त ग्राम पंचायत, कुशल प्रशासन संचालित करने वाली ग्राम पंचायत, आधारभूत संरचना युक्त ग्राम पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम पंचायत, जल युक्त ग्राम पंचायत, महिला हितैषी ग्राम पंचायत, हरित एवं स्वच्छ ग्राम पंचायत तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत की वृहद अवधारणा के बारे में उपस्थित अधिकारी गणों को अभिप्रेरित करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि ग्राम पंचायत कार्य योजना निर्माण करते समय ऐसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया की कम से कम तीन-तीन ग्राम पंचायत को गोद लेकर वह स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना का निर्माण कराया जाए तथा निर्मित कार्य योजनाओं का सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रदेश एवं देश के स्तर पर ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना निर्माण के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत करते हुए सहभागी विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं को भी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण में योगदान करने के लिए निर्देशित किया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग शुभम सिंह ने ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में वृहद रूप से जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारियों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि हमारे ग्रामीण समाज में परंपरागत रूप से जड़ी बूटियां एवं पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारियां उपलब्ध है।
हम लोग स्थानीय स्तर पर जन सहभागिता के साथ बायोडायवर्सिटी रजिस्टर तैयार करके विकास के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा द्वारा निर्धारित समय सारणी एवं ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण करने के पांच चरणों के बारे में वृहद रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्य योजना निर्माण से पूर्व वातावरण निर्माण, स्थानीय स्थिति का विश्लेषण, स्थानीय आवश्यकताओं की प्राथमिकता के आधार पर पहचान तथा ग्राम पंचायत के स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का निर्धारण एवं वित्तीय तथा प्रशासनिक स्वीकृति के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी।जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप निदेशक कृषि प्रसार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समिति अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय