चरथावल। थानाक्षेत्र के अकबरगढ़ में अधेड़ किसान ने बेटे पर गांव की लड़की को ले जाने का आरोप लगने से आहत होकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के अनुसार किसान का शव एक ट्यूबवेल के पास स्थित नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस को किसान की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने बेटे को ढूंढ पाने में नाकाम रहने पर इस तरह का कदम उठाने की बात कही है। थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम अकबरगढ़ निवासी अरविंद पुत्र श्याम लाल अपने ही गांव की एक लड़की को ले गया था। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज की थी।
युवती के परिजनों ने मामले में अरविंद और दीपक पुत्रगण श्यामलाल और अमित पुत्र सुरेश को आरोपी बनाया था। पिछले बारह दिन से पुलिस गुमशुदा को तलाश कर रही थी। आरोपी अरविंद भी फरार चल रहा था। जबकि भाई दीपक एवं रिश्तेदार अमित पुलिस के डर से इधर-उधर भटक रहे थे। शनिवार को अरविंद के पिता श्यामलाल पुत्र विशंभर ने गांव अकबरगढ़ के पास पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि पचपन वर्षीय श्यामलाल गांव सिकन्दरपुर की ट्यूबवेल पर कविंद्र कुमार के जंगल में नीम के पेड़ पर रस्सी से लटककर आत्महत्या की, उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने श्यामलाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।