सहारनपुर (लखनौती)। गांव कुंडा कला के युवक की महाराष्ट्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर साझेदार पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडा कलां गांव निवासी अकरम ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई मुत्तलिब (35) गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मेलों में साइकिल चलाने का काम करता था।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
मुत्तलिब के अपने साझेदार पर दो लाख 85 हजार रुपये निकल रहे थे। इस रकम को लेकर गांव में कई बार पंचायतें भी हुई, लेकिन साझेदार बार-बार बहानेबाजी कर उसके भाई को टरकाता रहा।नौ अक्तूबर को साझेदार अपने पिता और गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और मुत्तलिब को महाराष्ट्र के जिला हिंगोली के जलगांव ले गया। वहां जाने से पूर्व पिछले हिसाब का लेनदेन भी वहीं निपटाने की बात तय हुई।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
तीन नवंबर की रात दो बजे उसे फोन आया कि उसके भाई की महाराष्ट्र में अचानक मौत हो गई है। महाराष्ट्र से उसके भाई का शव गांव पहुंचा। पीड़ित का आरोप है कि देखने पर शव नीला लग रहा था। जब से उसके भाई की मौत हुई है तब से आरोपी महाराष्ट्र से फरार चल रहा है। मृतक के 11 साल का बेटा तथा पत्नी है। उधर, सीओ गंगोह रुचि गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।