नोएडा। आस्था का महापर्व छठ के व्रती आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर कई कृत्रिम तालाब बनाये गए है।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
इसके अलावा सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में प्रवासी महासंघ, सेक्टर-31 पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति, सेक्टर-71 शिव शक्ति छठ पूजा समिति, सेक्टर-75 के गोल्फ सिटी प्लाट-8 में श्री सूर्यदेव पूजा समिति, सेक्टर-73 महादेव अपार्टमेंट छठ पूजा समिति, सेक्टर-137 के बायो डायवर्सिटी पार्क, सेक्टर-93 के श्रमिक कुंज, सेक्टर-45, कालिंदी कुंज के यमुना घाट समेत अन्य जगहों पर बड़े स्तर पर सामूहिक रूप से छठ घाट बनाए गए हैं। महापर्व के लिए सेक्टरों और सोसाइटियों में भी 100 से अधिक कृत्रिम घाट तैयार किए गए है। घाटों के आसपास सजावट, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की गई है। जहां पर छठ व्रती अपने व्रत के दौरान डूबते सूर्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत पूर्ण करेंगे।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर छठ पूजा को सकुशल संपन्न करने के लिए सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में एडीसीपी, संबंधित एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी भीड़भाड वाले स्थानों, मेट्रो स्टेशन, महत्वपूर्ण चौराहों व आस-पास के स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। आस-पास संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर बबलू कुमार द्वारा डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी व पुलिस बल के साथ छठ पूजा के लिए थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्र के अंतर्गत पूजा स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गये है। घाट पर गोताखोर व ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।