Friday, November 8, 2024

मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी ने नारा,’जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..

 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने मोरना इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मीरापुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगों के जिम्मेदार गिरोह का हिस्सा है, और सपा प्रमुख ने उन दंगाइयों को सम्मानित किया है। कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई है। योगी का यह बयान समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान हुई कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर हमला था।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

सीएम योगी ने दोपहर 1:20 बजे अपने संबोधन में कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच “तलाक” हो गया है, और अब वक्त आ गया है कि जनता सपा को “सफाचट” कर दे। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने पहले संविधान और आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह किया था, लेकिन अब लोग उनके झूठे वादों से सचेत हो गए हैं।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” ने राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगों और कैराना जैसी जगहों से पलायन की घटनाएं नहीं होतीं। सीएम योगी ने जनता से भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मिथलेश पाल को जिताने की अपील की और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यह आवश्यक है।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

सीएम योगी ने अनुच्छेद 370 को लेकर भी सपा और कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, तो सपा और कांग्रेस दोनों चुप रहे। उनके इस बयान पर जनसभा में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला किया और कहा कि वे दंगाई और भ्रष्ट नेताओं को समर्थन देते हैं। जयंत चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर भी बात की और कहा कि गन्ने का भाव अच्छा मिलेगा और मोरना शुगर मिल का विस्तार भी हो रहा है, जिससे किसानों को लाभ होगा।

उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीख 20 नवंबर निर्धारित करने को जनता के विश्वास और आस्था की जीत बताया। जयंत चौधरी ने इसे जनता जनार्दन का सम्मान बताते हुए भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय