गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को धार देने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनवाया और पूर्व सरकार पर जमकर कटाक्ष किया।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !
दूधेश्वरनाथ महादेव की जय से भाषण की शुरूआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5.12 बजे मंच पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दूधेश्वरनाथ महादेव का जयघोष कर अपने भाषण की शुरूआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में गाजियाबाद में विकास, कार्यकर्ता, दलित और विपक्ष को केंद्र में रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के मेले को देखते हुए चुनाव आयोग से मतदान की तिथि बदलने का आग्रह सभी दलों ने किया था। जिसको संज्ञान में लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदान की तिथि में परिवर्तन किया। लेकिन समाजवादी पार्टी यहां भी विरोध पर उतर आई। उन्होंने कहा कि सपा ने मतदान की तिथि परिवर्तन कर विरोध कर लोगों की जनआस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। ऐसी पार्टी को चुनाव जीतने का कोई हक नहीं है। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी, अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है। लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है, बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
आपको सिर्फ चुनाव नहीं जीतना रिकॉर्ड बनाना है :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपको सिर्फ चुनाव नहीं जिताना है, बल्कि रिकॉर्ड वोटों हासिल कर एक इतिहास बनाना है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा आपकी सुरक्षा में सेंध लगाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम लेना भी महापाप है। इसको अपने से जितना दूर रखे उतना ही अच्छा है। उन्होंने कहा सपा व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाती है, समाजवादी पार्टी बेटी और बहन की सुरक्षा के लिए खतरा है। इन लोगों को आप जितना दूर रखेंगे, उतना ही आपका कल्याण होगा।
भीमराव अंबेडकर और दलितों पर फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीमराव अंबेडकर और दलितों का अपने भाषण में जिक्र करते हुए पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज में सरकारी अस्पताल का नाम पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर था लेकिन सपा सरकार में इसको बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि ये बात उनको कन्नौज के विधायक असीम अरूण ने बताई तो भाजपा सरकार ने सरकारी अस्पताल का नाम फिर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार सपा सरकार में 2012 से 2017 के बीच हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या और कन्नौज में बेटियों के साथ जो घटनाएं हुई उसमें भी सपाई का हाथ है।
दो साल में अयोध्या की 500 साल पुरानी समस्या का समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दिवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव पूरे विश्व में सराहा गया। भाजपा ने अयोध्या की 500 साल पुरानी समस्या को दो साल में खत्म कर दिया। अयोध्या दीपोत्सव तो एक शुरूआत है। अभी देखिएगा वहां पर और भी कार्यक्रम होंगें
आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, पहले गाजियाबाद अच्छा नहीं माना जाता था। गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर का मतलब गुंडा और गिरोहबंदी अपराध के रूप में होता था। लेकिन 2017 के बाद से गाजियाबाद का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता है। गाजियाबाद में मेट्रो की शुरूआत प्रदेश भर में सबसे पहले हुई। गाजियाबाद में ही रैपिड रेल की शुरूआत हुई। आज गाजियाबाद में 12 लेन हाईवे और एक्सप्रेसवे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि और तो और गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर खुलने जा रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद में दूधेश्वनाथ महादेव कॉरिडोर भी बनने जा रहा है।
डबल इंजन की सरकार में हर तरफ विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत और विकास का अदभुद संगम डबल इंजन की सरकार ने बताया है। उन्होंने कहा सपा की सरकार में विकास का कोई मतलब नहीं था। बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचा है। विकास और योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प 2014 से पहले किसी के पास नहीं था। केंद्र में 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो सभी के विकास और साथ की बात सोची गई। आज प्रदेश में सभी का साथ सबके विकास पर काम किया जा रहा है।