Thursday, November 21, 2024

मथुरा में बदमाशों ने बैंक में कैश जमा करने जा रहे युवक से 12 लाख लूटे, पुलिस महकमें में मचा हडकंप

मथुरा। जमुनापार थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार दोपहर दिनदहाड़े कैंटीन के कैश कलेक्शन कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर 12 लाख रुपये लूट लिए। जनपद में काफी समय बाद इतनी बड़ी रकम की लूट की घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मचा हुआ है।

सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान

सूचना पर एसपी सिटी, सीओ महावन व मांट और जमुनापार के प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से जानकारी जुटायी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

वाराणसी में पुलिस इंस्पेक्टर लूट कर ले गए जुआरियों से 41 लाख , मचा हंगामा तो करना पड़ा सस्पेंड !

गौरतलब हो कि सोमवार दोपहर राया थाना क्षेत्र के गोंगा निवासी गोपाल पुत्र वीरेंद्र यमुना एक्सप्रेस वे पर संचालित कैंटीन मैजिक फूड और स्पिनगो रेस्टोरेंट से कैश लेकर एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे के माइल्ड स्टोन 105 के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर गोपाल को हाथ में डंडा मार कर रोक लिया।

सुअर को पहना दिया जनेऊ, एक जाति पर कर दी टिप्पणी, मच गया हंगामा, कमिश्नर को दिया ज्ञापन

जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाश उससे नोटों से भरा बैग छीन ले गये। बैग में 12 लाख 15 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन छीनकर  बदमाश वृंदावन की ओर भाग गए। लूट की सूचना पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक थाना सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में बाईक सवारों ने की युवक की निर्मम हत्या, गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की साइड लगने से हुई थी कहासुनी

एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि मांट और जमुनापार थाना क्षेत्र के बॉडर स्थित लिंक रोड पर थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे अंतर्गत माइल स्टोन 104 पर रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी गोपाल सिंह से बाइक सवारों ने 12 लाख लूट लिए। एक्सप्रेस वे पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी है। मांट टोल पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है। पीड़ित कर्मचारी कैश को मथुरा बैंक में जमा करने जा रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय