मेरठ। आरएसएस के वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता अजय मित्तल का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज मित्तल पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों में गिने जाते थे। अजय मित्तल के निधन से संघ परिवार में शोक छा गया है।
सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान
मेरठ और आसपास के जिलों में संघ के अधिकांश कार्यक्रमों की रूपरूेखा को तैयार करने की जिम्मेदारी अजय मित्तल के पास ही होती थी। अजय मित्तल बचपन से ही संघ की शाखाओं में जाते थे। वह मेरठ प्रांत के 15 वर्ष तक प्रचार प्रमुख रहे। वर्तमान में अजय मित्तल सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग में अतिथि प्रोफेसर थे।
मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
अजय मित्तल की आयु 72 वर्ष थी। अजय मित्तल मोहनपुरी में रहते थे। अजय मित्तल मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरूण गोविल के साथ पढे थे। अजय मित्तल के निधन से संघ परिवार में शोक की लहर दाैड़ गई है। अजय मित्तल की अंतिम शव यात्रा उनके निज स्थान से सूरज कुंड के लिए शाम को प्रस्थान करेगी। उनका शाम को सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।