रांची-झारखंड के प्रथम चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया इस दौरान एक करोड़ 37 लाख मतदाताओं में से 66 प्रतिशत से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 683 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज बताया कि 43 विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और पांच बजे शाम शांतिपूर्ण मतदान समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि 950 बूथों पर मतदान शाम चार बजे ही समाप्त हो गया था लेकिन अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 5:00 बजे समाप्त हुआ ।इन 43 विधानसभा क्षेत्रों में 66.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने बुधवार को राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में थोड़ा कम मतदान हुआ है। मॉक पोल और मतदान के दौरान एक फीसद से भी कम इवीएम और वीवीपैट के बदलाव हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ जगहों से मतदान को प्रभावित करने की सूचना मिली थी, जिसका समय रहते निपटारा कर लिया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साइलेंस पीरियड में एक राजनीतिक दल द्वारा चुनाव मेनिफेस्टो जारी करने को लेकर शिकायत मिली थी, जिसे भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया गया है। वहीं साइलेंस पीरियड में एक प्रेस कांफ्रेंस की भी शिकायत मिली है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी है।
योगी बोल गए झूठ, कादिर के घर से कभी नहीं मिले हथियार, सुम्बुल को बता गए अपराधी, सपा ने जताई आपत्ति
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान में 2249 बूथ क्रिटिकल (नक्सल प्रभावित) थे, जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती थी। इसे लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर 600 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 60 कंपनी राज्य सशस्त्र बल, 15291 राज्य पुलिस के जवान और लगभग 14000 होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी थी।
मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार
वहीं इस चरण में 286 बूथ शैडो एरिया में थे, जहां संचार की अलग व्यवस्थी करनी पड़ी। 225 बूथों पर मतदानकर्मियों को हेलीड्रापिंग के माध्यम से पहुंचाया गया था। बावजूद इसके चाईबासा जिले में नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने की कुचेष्टा की थी, लेकिन समय रहते उनकी मंशा को ध्वस्त कर दिया गया।
जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी
वहीं लातेहार जिला में गोली लगने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी है। उसे बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। किन परिस्थितियों में उसे गोली लगी, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान अव्यवस्था फैलाने के आरोप में छह केस दर्ज किये गये हैं।
मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार
उन्होंने बताया कि अधिकांश मतदान केंद्रों से मतदानकर्मी मतदान के बाद लौटने लगे हैं। संबंधित जिले के आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि मतदान कर्मियों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की वे सतत निगरानी करें। वहीं हेलीड्रॉप किये गये मतदानकर्मियों को गुरुवार को हेलीलिफ्ट कर वापस लाया जाएगा।