गाजियाबाद। सदर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइनपार क्षेत्र में रोड शो करेंगे। रोड शो शाम को 4 बजे से प्रस्तावित है। सीएम योगी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान आज दोपहर 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही कहीं जाने का प्लान बनाए। कहीं ऐसा ना हो बिना रूट डायवर्जन प्लान देखे निकले तो रास्ते में फंस सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी का रोड शो चाणक्य चौक से डीएवी चौराहे तक 1200 मीटर यानी करीब सवा किलोमीटर के दायरे में होगा। भाजपा ने सीएम योगी के रोड शो के लिए 100 ब्लाक स्वागत के लिए बनाए हैं। इसके लिए सड़क किनारे मंच लगाए गए हैं। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रोड शो के पूरे रूट पर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
कॉमर्शियल वाहनों के लिए आवागमन मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन मोहननगर से डाबर होते हुए यूपी गेट के रास्ते एनएच-9 से अपने गंतव्य को जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका
– एएलटी चौराहा से आगे मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वाहन
एएलटी चौराहा (हापुड़ चुंगी) से आत्माराम स्टील के रास्ते एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– इसी तरह साजन मोड़ से चौधरी मोड़ की ओर पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगा। एनएच-9 का प्रयोग कर सकेंगे। विजयनगर
सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टी-प्वाइंट एनएच- 9 से विजयनगर की ओर और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
– चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी के रास्ते विजयनगर की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन आरओबी से उतरकर सिग्नल कारखाना होकर विजयनगर बाईपास की ओर जा सकेंगे।
– वाहनों का आवागमन सेन चौक से रेलवे स्टेशन एवं डीएवी चौराहा प्रताप विहार की ओर व संतोष मेडिकल तिराहे से सेन चौक की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।