Wednesday, April 16, 2025

शामली में आधार बेस्ड पेमेंट से होगा दिव्यांग पेंशन का भुगतान, लाभार्थियों को 15 दिसंबर तक करनी होगी प्रक्रिया पूरी

शामली। शामली के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने जानकारी दी है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान की तृतीय त्रैमासिक किश्त दिसंबर 2024 तक आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से दी जाएगी।

यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत

 

लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में राशि अंतरित करने के लिए N.P.C.I (National Payment Corporation of India) मैपर की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है। आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान केवल उन्हीं खातों में किया जाएगा जो एनपीसीआई मैपिंग से जुड़े होंगे।

आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त

 

लाभार्थियों को 15 दिसंबर 2024 से पहले अपनी बैंक शाखा में जाकर निम्नलिखित दस्तावेज और जानकारियां प्रस्तुत करनी होंगी। आधार कार्ड,बैंक पासबुक,बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर,लाभार्थी बैंक में जाकर अपने खाते में N.P.C.I Mapped Aadhar D.B.T Activate प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं।

 

मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !

दिव्यांग पेंशन की राशि अब सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली के माध्यम से भेजी जाएगी। तृतीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान दिसंबर 2024 में प्रस्तावित है। एनपीसीआई मैपिंग प्रक्रिया पूरी न होने पर लाभार्थी पेंशन की राशि प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

जिला अधिकारी ने सभी पेंशन लाभार्थियों से समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है ताकि उन्हें अनुदान का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, 200 मरीज व‍िभ‍िन्‍न अस्पतालों में शिफ्ट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय