Thursday, April 17, 2025

फिरोजाबाद में सोने-चांदी की दुकान पर दिनदहाड़े लूट,पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के एक सोने-चांदी की दुकान पर दिनदहाड़े एक युवक ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय दुकान के मालिक राकेश दुकान पर मौजूद थे।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

राकेश की सोने-चांदी की दुकान पर एक युवक सॉल ओढ़कर आया। दुकान में प्रवेश करते ही उसने दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद युवक ने कमर से तमंचा निकाला और राकेश पर तान दिया। युवक ने एक बैग देते हुए राकेश से कहा, “गल्ले में जितना माल है, इसमें भर दो।”

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

युवक ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान है और इसी मजबूरी में उसने यह कदम उठाया। राकेश ने बैग में 50,000 रुपये रखकर युवक को दे दिए। युवक शटर उठाकर दुकान से बाहर निकला। बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल है। पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें :  बंगाल जल रहा है, सरकार मौन है, हरदोई में गरजे योगी आदित्यनाथ
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय