मेरठ। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के एक घर में कैंप लगाकर लोगों के धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके से धार्मिक साहित्य समेत अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस बल जितने चौकन्ने होंगे, आम आदमी उतना ही करेगा सुरक्षित महसूस : योगी
शंकर नगर स्थित एक मकान में रविवार सुबह मेडिकल कैंप लगा था। तभी हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर राज शर्मा और भारतीय किसान मंच के गौरव पाराशर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। उन्होंने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। साउंड प्रूफ हॉल में प्रार्थना घर बना था।
शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली
यहां प्रार्थना कराई जा रही थी। मौके से 7-8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन लोगों का कहना था कि मेडिकल कैंप में लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।