नोएडा। दिल्ली के शालिमार बाग से लापता यूट्यूब हर्ष शर्मा नामक युवक का शव ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के शारदा विश्वविद्यालय के पुस्ता के पास एक थार जीप में 2 दिसंबर को मिला था।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
गाड़ी अंदर से लॉक थी उसकी जेब से शारदा विश्वविद्यालय के आई कार्ड मिला था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह शारदा विश्वविद्यालय का छात्र नहीं है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने बिसरा प्रिजर्व किया है।
वहीं मृतक के चाचा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस कारगर कार्रवाई नहीं कर रही है। वह दिल्ली और नोएडा पुलिस के बीच धक्के खा रहे हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि छात्र की हत्या की गई है। वहीं मामले की जांच कर रही नॉलेज पार्क थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।