Saturday, April 19, 2025

नोएडा की जेल में बंद किसानों से नहीं मिला सपा का 16 सदस्ययी प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने रोका, डीएम से कराई वार्ता

नोएडा। लुक्सर जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात करने के लिए जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गुरूवार को डीएनडी फ्लाईओवर पर रोक दिया गया। इस दौरान किसानों से मुलाकात करने पर अड़े सपा के 16 सदस्ययी प्रतिनिधि मंडल एवं पुलिस अधिकारियों में तीखी नोंक-झोंक हुई। बाद में प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्य सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने जेल में बंद किसान नेताओं के परिजनों से मुलाकात की।

 

 

 

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव

 

इस दौरान उन्होंने किसानों की इस लड़ाई में सपा द्वारा हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद पुलिस जॉइंट कमिश्नर एवं जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों को बिना शर्त रिहाई करने की मांग की।
वर्ता के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा बिना शर्त किसानों की शीघ्र रिहाई करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने से रोका जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। भाजपा सरकार सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आज उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जेल में दुर्व्यवहार और उत्पीड़न हो रहा है।

 

 

 

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

 

सच्चाई सामने आ जाने के डर से किसानों से मुलाकात नहीं करने दी जा रही। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके अधिकारों से वंचित किए जाने एवं उन पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को समाजवादी पार्टी संसद में उठाएगी। इस मौके पर सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार उनको उनके अधिकारों से वंचित कर उनका शोषण कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ आतंकियों जैसा वर्ताव कर रही है। इस मौके पर सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है एवं आंदोलनकारी किसानों कि बिना शर्त रिहाई के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी। इस मौके पर विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों का किसी भी तरह का शोषण नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल में संवैधानिक मशीनरी फेल, अपराधियों के चंगुल में ममता सरकार - मुख्तार अब्बास नकवी

 

 

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

 

 

जनपद गौतमबुद्ध नगर में किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में वह गौतम बुद्ध नगर के किसानों की आवाज पूरे जोर-जोर से उठाएंगे। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें रिपोर्ट सौंप कर किसानों पर हो रहे अत्याचार से अवगत कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, फकीरचंद नागर, गजराज नागर, सुनील चैधरी, वीर सिंह यादव, इन्दर प्रधान, महेंद्र नागर, आश्रय गुप्ता, सुनील देवटा, नरेंद्र नागर सुधीर तोमर सहित अन्य शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय