नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विकेट के पीछे 150 शिकार पूरे कर लिए, जिसमें 135 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने मात्र 41 टेस्ट मैचों में हासिल किया। इसके साथ ही पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !
- महेंद्र सिंह धोनी
- 90 मैच
- 294 शिकार (256 कैच, 38 स्टंपिंग)
- राहुल द्रविड़
- 163 मैच
- 209 शिकार (सभी कैच)
- सैयद किरमानी
- 88 मैच
- 198 शिकार
- ऋषभ पंत
- 41 मैच
- 150 शिकार (135 कैच, 15 स्टंपिंग)
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
पंत ने यह माइलस्टोन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़कर हासिल किया। उनकी यह तेज़ तरक्की उन्हें भारत के दिग्गज विकेटकीपरों की सूची में खास स्थान दिलाती है।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
ऋषभ पंत की इस उपलब्धि ने उन्हें न केवल एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल किया, बल्कि यह भी दिखाया कि उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का तालमेल भारतीय टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है।